जींद: फरक्का एक्सप्रेस में सीआरपीएफ जवान के बैग से सोने के जेवर व नगदी चोरी
जींद, 2 अगस्त (हि.स.)। कचौसी उत्तर प्रदेश से फरक्का एक्सप्रेस रेलगाड़ी में बठिंडा के सवार हुए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान की ट्राली बैग से चार व्यक्तियों ने सोने के जेवरात, नगदी तथा दस्तावेजों को चोरी कर लिया। आरोपित जीद रेलवे जंक्शन के निकट चलती रेलगाड़ी से उतर कर फरार हो गए। रेलवे पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
सीआपीएफ की कोबरा बटालियन मे छत्तीसगढ़ में तैनात जवान गौतम ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार समेत यूपी के कचौसी रेलवे स्टेशन से फरक्का एक्सप्रैस रेलगाड़ी में बठिंडा पंजाब के लिए सवार हुआ था। गोहाना रेलवे स्टेशन से चार व्यक्ति उसके केबिन में आ कर बैठ गए। एक व्यक्ति ने पानी पीने के बहाने उसके ट्राली बैग को गिरा दिया। फिर बैग को खुद ऊपर रख दिया। जींद जंक्शन आने से पहले तीनो व्यक्ति अचानक उठ कर चलती रेलगाड़ी में उतर गए। जब उसने संदेह कर उपर रखे ट्राली बैग को संभाला तो उसमे से लेडिज पर्स गायब था। बैग में चार लेडिज सोने की अंगूठी, दो जेंट्स अंगूठी, झुमके, सोने की चैन, मंगलसूत्र, तीन हजार रुपये की नगदी व जरूरी दस्तावेज थे। रेलवे पुलिस ने गौतम की शिकायत पर अज्ञात चार लोगों के खिलाफ चोरी समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।