जींद : सैर के लिए निकले व्यक्ति की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत
जींद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर बरसोला स्टेशन के पास घूमने आए व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक की पहचान खटकड़ गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश के तौर पर हुई है। रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
जीआरपी को सोमवार सुबह सूचना मिली कि बरसोला स्टेशन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जीआरपी तुरंत मौके पर पहुंची और जांच करने पर पता चला कि मृतक खटकड़ गांव का रहने वाला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। खटकड़ गांव के लोग नागरिक अस्पताल पहुंचे और मृतक की शिनाख्त की।
परिजनों ने बताया कि राजेश को पिछले दिनों लकवा हो गया था, जिससे वह लाठी के सहारे चलता था। वह प्रतिदिन बरसोला स्टेशन की तरफ घूमने जाता था। वह सोमवार सुबह दस बजे भी बरसोला स्टेशन की तरफ घूमने गया था और पटरी क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।