कैथल: पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने दिया स्टेशन पर धरना

कैथल: पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने दिया स्टेशन पर धरना
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने दिया स्टेशन पर धरना


उत्तर रेल मजदूर यूनियन जाखड़ ब्रांच ने किया था धरना देने का आह्वान

कैथल, 8 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को कैथल के रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर व अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को धरना दिया। उत्तर हरियाणा रेलवे मजदूर यूनियन जाखल ब्रांच के आह्वान पर शाम तक रेलवे कर्मचारी शाम तक धरने पर बैठे रहे। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने रेल मंत्रालय व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जताया।

रेलवे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से रेलवे में नई पेंशन रद कर पुरानी पेंशन लागू करने, आठवें पे कमीशन की कमेटी का गठन करने और कोरोना के समय में डीए की तीन किस्त यानी 18 महीने का एरियर देने की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि अब 10 जनवरी को नरवाना रेलवे स्टेशन पर भी धरना देंगे। 12 जनवरी को सभी कर्मचारी दिल्ली के मंडी अधिकारी कार्यालय में भूख हड़ताल करेंगे। इस मौके पर जाखल ब्रांच सचिव बलवीर सिंह ने बताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन रेल का चक्का जाम करने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं करेगा।

रेल कर्मचारी नेता रोहताश मेहरा ने कहा क अब 2024 में चुनाव में यह स्थिति बन रही है कि जो भी पुरानी पेंशन लागू करेगा। वह ही वोट आसानी से पा सकेगा। नहीं तो कोई भी कर्मी सत्ता आसीन पार्टी को वोट नहीं देंगे। संगठन सचिव अनिल कुमार ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश के रेलवे कर्मचारी मिलकर सरकार के खिलाफ बिना किसी भय के लड़ेंगे। कहा कि उनके बुढ़ापे में एकमात्र सहारा पुरानी पेंशन ही है, लेकिन सरकार ने अब इसे भी छीन लिया है। यदि सरकार नहीं जागी वे गांव-गांव जाकर आमजन का सहयोग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story