फतेहाबाद: पुरानी पेंशन बहाली के लिए भूख हड़ताल पर बैठे रेलवे कर्मचारी
फतेहाबाद, 8 जनवरी (हि.स.)। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सोमवार से जिले के जाखल रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मी चार दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जाखल रेलवे स्टेशन पर भूख हड़ताल पर बैठे नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन सहित उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पंकज व सतवीर सिंह ने बताया कि 8 जनवरी से 11 जनवरी तक जाखल जंक्शन पर भूख हड़ताल पर रहेंगे।
रेलवे कर्मियों के चार दिवसीय हड़ताल पर जाने से कार्य भी बाधित हो सकता है। यूआरएमयू रेलवे यूनियन के प्रभार सचिव रमणीक शर्मा के आह्वान पर जाखल ब्रांच की तरफ से सीनियर सेक्शन इंजीनियर (विद्युत) मनजीत सिंह, सोनू कुमार, वेदपाल, सोमदत, सुखविंदर सिंह रेलवे कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भूख हड़ताल पर जाखल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठ गए हैं। रेलवे कर्मियों की भूख हड़ताल में दिल्ली मंडल के उपाध्यक्ष कामरेड मुकेश दहिया पहुंचें। इसके अलावा ब्रांच सचिव पंकज नैन, अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, मनजीत, जगजीत, दिनेश, रोहित, जोनी, प्रेम, अशोक ने कहा कि उनकी एक ही मांग हैं कि हमारा अधिकार पुरानी पेंशन बहाली की जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।