यमुनानगर: मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे कर्मी की मौत
यमुनानगर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे लाइनों को पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई। मृतक की पहचान भरत राय निवासी गांधी नगर के रूप में हुई। मृतक जगाधरी रेलवे कारखाना में एमसीएम के पद पर तैनात था।
सोमवार को अधिक जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम को पांच बजे के करीब सूचना मिली कि गांधीनगर रेलवे फाटक के पास एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
परिजन के द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार भरत राय नजदीक की शिवपुरी कालोनी में से अपने घर गांधी नगर की और आ रहा था। रेलवे लाइनों को पार करते हुए लापरवाही से मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मृतक लगभग 20 वर्षों से रेलवे कारखाना में कार्यरत था। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।