हिसार: बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्त हुआ रेल प्रशासन

हिसार: बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्त हुआ रेल प्रशासन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्त हुआ रेल प्रशासन


विशेष टिकट चेकिंग में 209 रेल यात्रियों पर लगाया 65 हजार से अधिक का जुर्माना

हिसार, 14 दिसंबर (हि.स.)। बिना टिकट यात्रा करके रेलवे को चूना लगाने वालों पर अब विभाग सख्त हो गया है। इसी के चलते रेलवे की विशेष टीमों ने गुरुवार को विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाकर 209 रेल यात्रियों पर 65 हजार से अधिक जुर्माना ठोंका।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक बीकानेर रेल मंडल पर बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह चैकिंग अभियान चलाया गया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत सूरतगढ़ को बेस रखकर बीकानेर-सूरतगढ़-हनुमानगढ़ रेल मार्ग पर ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग की गई।

उन्होंने बताया कि इन रेल मार्गों पर संचालित ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस, 22998 श्रीगंगानगर-झालावाड़ सुपरफास्ट, 19226 जम्मू तवी-जोधपुर एक्सप्रेस, 14601 फिरोजपुर-हनुमानगढ़ एक्सप्रेस,14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस, 22981 कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट,19225 जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस,19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट सहित 20 ट्रेनों में गहन टिकट चेकिंग की गई। अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा सीमा से अधिक वजन या आकार के सामान लेकर यात्रा करने के 209 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में 65 हजार 566 रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ।उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान में बीकानेर, सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ स्क्वॉड सहित कुल 15 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story