हिसार : हुक्का बार पर छापा, संचालक सहित सात हिरासत में
हिसार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशन में शनिवार को स्पेशल टीम ने लजीज होटल के पास एक भवन में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर छापा मारा। पुलिस ने हुक्का बार संचालक के अलावा सात युवाओं को हुक्का पीते हुए हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि एडीजीपी की टीम ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर लजीज होटल के पास एक भवन नंबर 87 में चल रहे इस हुक्का बार पर छापा मारा। यहां से काफी मात्रा में फ्लेवर हुक्का व तंबाखू के बॉक्स बरामद किए गए। पुलिस ने यहां से बार संचालक मॉडल टाउन निवासी युद्धवीर पुत्र प्रेम सिंह तथा फ्लेवर हुक्का पीते हुए सात युवाओं को हुक्का पीते हुए हिरासत में लिया। पुलिस टीम ने मौके पर 6 फ्लेवर हुक्का, 12 डिब्बे बंद फ्लेवर तंबाकू व 05 डिब्बे खुले फ्लेवर तंबाकू के बरामद किए। पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।