हिसार : सीएम फ्लाइंग का गढ़ी गांव में राशन डिपो पर छापा

हिसार : सीएम फ्लाइंग का गढ़ी गांव में राशन डिपो पर छापा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सीएम फ्लाइंग का गढ़ी गांव में राशन डिपो पर छापा


हिसार : सीएम फ्लाइंग का गढ़ी गांव में राशन डिपो पर छापा


रिकॉर्ड से 298 किलो गेहूं व 225 किलो बाजरा मिला अधिक

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारियों ने डिपो धारक के खिलाफ दी शिकायत

हिसार, 29 जनवरी (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग व खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने सोमवार को संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गढ़ी गांव स्थित एक राशन डिपो पर छापा मारा। छापे के दौरान राशन डिपो पर काफी अनियमितताएं पाई गई। इस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अनुराग ने बास थाना में डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की शिकायत दी है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर अनुराग ने कहा है कि हिसार सीएम फ्लाइंग टीम के उप निरीक्षक बजरंग व सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार को गढ़ी स्थित एक राशन डिपो धारक द्वारा लोगों को समय पर तथा पूरा राशन उपलब्ध नहीं करवाएं जाने की शिकायतें मिली थी। उन्हीं शिकायतों के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोमवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अनुराग व उप निरीक्षक शैलेश को साथ लेकर गांव गढ़ी गांव के राशन डिपो एफपीएस आईडी 108000200023 पर छापा मारकर कर राशन डिपो का निरीक्षण कर डिपो में उपलब्ध स्टॉक रिकार्ड व पीओएस से मिलान किया गया। मिलान के दौरान राशन डिपो में पीओएस मशीन के रिकॉर्ड से 298 किलो गेहूं तथा 225 किलो ग्राम बाजरा अधिक पाया गया।रिकॉर्ड से अधिक स्टॉक के बारे में पूछे जाने पर डिपो धारक संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इस पर सीएम फ्लाइंग व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारियों ने जांच में मिली खामियों के आधार पर डिपो धारक चोखेराम के खिलाफ बास थाना में शिकायत दी है।

दूसरी तरफ राशन डिपो होल्डर का कहना है कि सीएम फ्लाइंग व खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा उसके डिपो का औचक निरीक्षण किया गया लेकिन इस दौरान उसके द्वारा बार बार आग्रह किए जाने पर भी डिपो में मौजूद गेहूं व बाजरा के स्टाक का वजन नहीं किया गया। टीम के सदस्य अपनी मनमर्जी से डिपो में मौजूद स्टॉक से अधिक लिख कर ले गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story