हिसार: सीएम फ्लाइंग का राशन डिपो पर छापा, स्टॉक से ज्यादा मिला राशन

हिसार: सीएम फ्लाइंग का राशन डिपो पर छापा, स्टॉक से ज्यादा मिला राशन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सीएम फ्लाइंग का राशन डिपो पर छापा, स्टॉक से ज्यादा मिला राशन


हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने बरवाला में अग्रोहा मार्ग पर वार्ड नंबर 14 में एक राशन डिपो पर छापा मारा। टीम में खाद्य एवं पूर्ति विभाग व पुलिस के अधिकारी शामिल रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अचानक हुई इस छापेमारी से बरवाला शहर के अन्य डिपो होल्डरों में हड़कंप मच गया और वो इस डिपो पर की जा रही छापेमार कार्रवाई की जानकारी लेते नजर आए। बताया जा रहा है कि सीएम फ्लाइंग टीम को इस छापेमारी में राशन डिपो पर गेहूं, सरसों का तेल, बाजरा व चीनी भारी मात्रा में मशीन से ज्यादा स्टॉक मिला। टीम ने डिपो में रखे स्टॉक को अपने कब्जे में ले लिया है और डिपो को सील करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

जब इस टीम ने इस डिपो पर छापा मारा तो उस समय डिपो होल्डर वार्ड नंबर 14 निवासी सेवाराम मौके पर मौजूद मिला। खाद्य एवं पूर्ति विभाग के एएसआई मनोज भार्गव और राकेश कुमार ने बताया कि डिपो पर स्टॉक से ज्यादा कई क्विंटल की धांधली होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल टीम ने रिकॉर्ड से जांच मिलान की कार्रवाई करते हुए डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को लिख दिया गया है। इस अवसर पर एसआई रामफल, एसआई बजरंग, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर राकेश, मनोज भार्गव और एसआई सत्यवान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story