फतेहाबाद: राय सिंह बने इंस्पेक्टर, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई

फतेहाबाद: राय सिंह बने इंस्पेक्टर, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: राय सिंह बने इंस्पेक्टर, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई


फतेहाबाद, 5 फरवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की आरडब्लू शाखा में कार्यरत सहज स्वभाव व कार्य के प्रति हमेशा सजग रहने वाले राय सिंह को पुलिस विभाग में समय के अनुसार अपनी नौकरी के अन्तिम दिनों में पदोन्नति का तोहफा मिला है। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने उनके कंधे पर स्टार लगाकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की।

बता दें कि राय सिंह दिसम्बर 1988 में लोगों की सेवा का निश्चय लेकर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। उन्होंने अपने सेवाकाल में पुलिस विभाग द्वारा दिए गए कार्यों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया। इसके लिए विभाग द्वारा इनको समय-समय पर सम्मानित भी किया गया। उनके अच्छे कार्य के लिए पुलिस विभाग द्वारा उन्हें 91 बार प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है। उनकी पुलिस विभाग मे छवि हमेशा अच्छी रही और वह इसी महीने पुलिस विभाग मे अपनी सेवाएं समाप्त कर विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में हमेशा उनकी कमी खलेगी। उनका पर्यावरण से हमेशा लगाव रहा है। उनकी जहां भी तैनाती हुई वहीं पर उन्होंने पेड़ पौधे लगाए तथा उनकी देखभाल की। इंस्पेक्टर बने राय सिंह ने बताया कि वह सेवानिवृत्ति के बाद भी पर्यावरण को बचाने के लिए तथा अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएंगे तथा दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story