सोनीपत: विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा हलका राई:कृष्णा गहलावत

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा हलका राई:कृष्णा गहलावत


सोनीपत, 10 अप्रैल (हि.स.)। राई हल्का में विकास की रफ्तार और तेज हो गई है। क्षेत्र के

विधायक कृष्णा गहलावत ने हाल ही में क्षेत्र में अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए कई

महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने यह विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है

और राई हल्का भी इस विकास यात्रा में पीछे नहीं है।

विधायक गहलावत ने बताया कि उनके प्रयासों से मुरथल से बख्तावरपुर

और गढ़ी बख्तावरपुर से यमुना बांध तक की सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए लगभग

4.50 करोड़ रुपये की राशि सरकार से स्वीकृत करवाई गई है। इस परियोजना से क्षेत्र में

यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

उन्होंने जानकारी दी कि गांव खेवड़ा में 5 करोड़ रुपये की

लागत से आईटीआई भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण

कार्य शुरू किया जाएगा। यह संस्थान क्षेत्रीय युवाओं के लिए कौशल विकास का एक मजबूत

केंद्र बनेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं

ने विधायक से मुलाकात की और राई हल्का में निरंतर हो रहे विकास कार्यों के लिए उनका

आभार जताया। सभी ने विश्वास जताया कि विधायक के नेतृत्व में राई क्षेत्र आने वाले समय

में विकास की नई मिसाल कायम करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story