आईएएस राहुल नरवाल ने संभाला फतेहाबाद के उपायुक्त का कार्यभार

आईएएस राहुल नरवाल ने संभाला फतेहाबाद के उपायुक्त का कार्यभार
WhatsApp Channel Join Now
आईएएस राहुल नरवाल ने संभाला फतेहाबाद के उपायुक्त का कार्यभार


फतेहाबाद, 5 मार्च (हि.स.)। वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल नरवाल ने मंगलवार को बाद दोपहर जिला फतेहाबाद के उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर उनका लघु सचिवालय के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया।

इससे पहले वे अतिरिक्त उपायुक्त भिवानी जिला नगर आयुक्त भिवानी/दादरी व पानीपत के भी नगर निगम आयुक्त भी रह चुके हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल गांधी, सीओ अजय चोपड़ा डीएमसी व आरटीए संजय बिश्रोई, एसडीएम राजेश कुमार, एसडीएम जगदश चंद्र सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी उपायुक्त राहुल नरवाल का स्वागत किया। पदभार संभालने के बाद उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि उनका उदेश्य जिला के लोगों को सुशासन उपलब्ध करवाना तथा सरकारी योजनाओं का लाभ जिला के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story