यमुनानगर: राहुल और गौरव ने अंतराष्ट्रीय जर्नल में शोध पत्र किया प्रकाशित
-गुरु नानक खालसा कॉलेज का नाम किया रोशन
यमुनानगर, 8 अप्रैल (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज, यमुनानगर एम.कॉम प्रथम और अंतिम वर्ष के मेहनती छात्रों राहुल और गौरव को एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में शोध पत्र प्रकाशित करने में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी।
सोमवार को प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने छात्रों को बधाई देते हुए उनकी ऐसी शैक्षणिक उपलब्धियों के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने छात्रों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। वाणिज्य विभाग की डीन डॉ. जसविंदर कौर ने वाणिज्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राहुल और गौरव की सराहना की। कॉलेज में छात्रों के सम्मान दौरान डॉ. संजय अरोड़ा प्रमुख, डॉ. अशोक खुराना, डॉ. राजिंदर सिंह वोहरा, डॉ. हेमंत मिश्रा, डॉ. शवेता और प्रो.जसप्रीत सिंह मौजूद रहे। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने कॉलेज प्रबंधन की ओर से वाणिज्य विभाग और गौरव और राहुल को हार्दिक बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।