सोनीपत: समाधान शिविर में जनता की 98 समस्याओं का त्वरित समाधान

सोनीपत: समाधान शिविर में जनता की 98 समस्याओं का त्वरित समाधान
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: समाधान शिविर में जनता की 98 समस्याओं का त्वरित समाधान


सोनीपत, 13 जून (हि.स.)। नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक संबंधित अधिकारियों के साथ समाधान शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं। शिविर में 98 समस्याओं का समाधान किया गया और संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए।

शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, बिजली, पानी, और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं जैसी समस्याएं सुनी गईं। उपायुक्त ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों के माध्यम से नागरिकों की कई समस्याओं का तत्परता से समाधान किया। सोनीपत ककरोई रोड पर सीवर लाइन और सड़क की मरम्मत की शिकायत पर नगर निगम को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हर कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि नागरिकों को एक ही स्थान पर उनकी समस्याओं का समाधान मिले, ताकि उन्हें बार-बार भटकना न पड़े। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे शिविरों में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का गंभीरता से समाधान करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story