हिसार:कपास अनुसंधानों की क्यूआरटी टीम ने की समीक्षा, शोध कार्यों को सराहा
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने टीम को किया आश्वस्त
भविष्य में भी इसी तरह निरंतर कार्य कर किसानों को खुशहाल बनाने का प्रयास रहेगा जारी
हिसार, 7 नवंबर (हि.स.)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की पंचवार्षिक समीक्षा टीम (क्यूआरटी) ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के अंतर्गत कपास अनुभाग का दौरा किया और यहां जारी अनुसंधानों की समीक्षा की।
वसंतराव नायक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ, परबनी के पूर्व कुलपति डॉ. बी.वेंकटेस्वर्लू की अध्यक्षता में आई इस टीम में सिरसा के सीआईसीआर के मुखिया डॉ. ऋषि, यूएएस धारवाड़ के पूर्व अनुसंधान निदेशक डॉ. श्रीकांत एस.पाटिल, नई दिल्ली के एनआईपीबी में प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एसआर भट्ट, डीडब्ल्यूआर जबलपुर के पूर्व निदेशक डॉ. एनटी यदुराजू, सीआईसीआर नागपुर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. के.वेल्मौरौगाने, सीआईसीआर कोयम्बटोर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एस.मनिक्कम शामिल रहें।
क्यूआरटी टीम ने कपास अनुभाग के सभी शोध क्षेत्रों फसल उत्पादन, फसल सुरक्षा एवं फसल सुधार के अंतर्गत लगाए गए परीक्षणों का अवलोकन किया, जहां कपास अनुभाग के वैज्ञानिकों ने अपने-अपने शोध का विस्तृत ब्यौरा टीम को दिया। उन्होंने कृषि महाविद्यालय में आयोजित बैठक, जिसमें कपास अनुभाग के प्रभारी डॉ. कर्मल मलिक, डॉ. शिवराज पुंडीर, डॉ. शिवानी मानधनिया, डॉ. अनिल कुमार सैनी, डॉ. सोमवीर, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. मिनाक्षी जाटान, डॉ. अनिल व डॉ. शुभम लांबा उपस्थित रहे ने क्युआरटी टीम को अभी तक हुए वैज्ञानिक कार्यों व भविष्य के लिए तैयार की गई योजनाओं से संबंधित प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर कपास अनुभाग के वरिष्ठ सेवानिवृत वैज्ञानिक डॉ. एमएस चौहान व डॉ. आरएस सांगवान भी मौजूद रहे।
क्युआरटी टीम ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज से मुलाकात कर उनसे उपरोक्त निरीक्षण के बारे में अपने विचार साझा किए। पंचवार्षिक समीक्षा टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. बी.वेंकतेस्वर्लू ने कपास अनुभाग के सभी शोध कार्यों व उनके लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की और इन्हें उत्तर भारत के सभी शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा ही सुविधाओं से सर्वश्रेष्ठ बताया। इस अवसर पर कुलपति ने क्युआरटी टीम के सदस्यों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। अंत में कपास अनुभाग के प्रभारी डॉ. कर्मल मलिक ने समीक्षा टीम का धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।