हिसार: बढ़ती बेरोजगारी व घटते अवसरों ने युवाओं को अपराध की तरफ धकेला: संपत सिंह
कांग्रेस नेता ने मोहल्ला मिलन समारोह में क्षेत्रवासियों ने किया संवाद
हिसार, 19 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कहा है कि राज्य में पिछले नौ वर्षों में बढ़ती बेरोजगारी और घटते अवसरों ने युवाओं को अपराध की तरफ धकेला है। राज्य में युवाओं का अपराध व नशे से जुड़ाव चिंतनीय है। पिछले दिनों काफी ऐसे अपराधिक मामले सामने आए जिनमें अपराधियों का हरियाणा कनेक्शन सामने आना बहुत ही चिंतनीय है।वे मंगलवार को चन्द्रलोक काॅलोनी आजाद नगर में अपने 17वें मोहल्ला मिलन जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्रवासियों को संबाोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम का आयोजन लीलूराम उर्फ विजेन्द्र चोटिया ने काॅलोनी के लोगों के सहयोग से किया। संपत सिंह ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड, दिल्ली में पूर्व विधायक के आवास पर फायरिंग, विभिन्न गैंगों से जुड़ने की बात हो, नशे से जुड़े अपराध, पेपर लीक मामला, साईबर अपराध हो, अवैध हथियारों को लाने और बेचने की बात हो, अपराध कोई भी हो हरियाणा कनेक्शन सामने आए है। लूट, चोरी, डकैती, अपहरण, फिरौती और महिला अपराध की गिनती तो रोजाना राज्य मे सैकड़ों में है। दूसरे राज्यों में भी अपराधों में हरियाणा के युवाओं का नाम आना भी चिंता का विषय है। राज्य में भी लगातार विभिन्न जिलों से सरेराह गोलियों से भूनने की खबरें सुर्खियां बनती रहती हैं। हरियाणा के युवाओं ने हमेशा सेना, पुलिस, खेल और भाइचारे में देश-दुनिया में नाम कमाया है, उस राज्य की यह स्थिति चिंताजनक है। युवाओं में भटकाव, धैर्य खोना या अपराध से इनका जुड़ाव सामने आना सभ्य समाज के लिए भी खतरे का संकेत है।
संपत सिंह ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरियों के साथ ही कारोबार के सुगम अवसर उपलब्ध करवाएं, जिससे युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगे। इनके भटकाव को खत्म कर सही राह पर लाना आवश्यक है, क्योंकि आज का युवा ही तो कल का बेहतर भविष्य है। इस मौके पर भगवान दास सरपंच, कृष्ण जागड़ा, नरेश रंगा, अनिल सुथार, रामचंद्र नाई, गौरव कुनार, भजनलाल वर्मा, महेन्द्र सोनी, सुभाष वर्मा, साधुराम दहिया, रमेश शर्मा, राजेन्द्र मास्टर, राजबीर राठौर, रामफल ग्रेवाल, योगेन्द्र सिंधु, राजपाल धनखड़, दरिया सिंह, पवन पच्चार, राकेश डाबर, कृष्ण जगान, सुमेर श्योरान आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।