गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल प्रकोष्ठ की भूमिका अति महत्वपूर्ण: कमल यादव
-जिला अध्यक्ष ने पूर्वांचल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने पूर्वांचल प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई। जिला अध्यक्ष ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
कमल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की तीसरी बार प्रचंड जीत दर्ज कराने में पूर्वांचल समाज की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने पूर्वांचल के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें। पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक वर्मा ने कहा कि पूर्वांचल प्रकोष्ठ लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत में पूरी भूमिका निभाएगा। दीपक वर्मा ने कहा कि वे घर-घर जाकर पूर्वांचल के लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे और भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराएंगे।
जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि पूर्वांचल प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर विकसित भारत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा में रहने वाले जितने भी पूर्वांचल के भाई-बहन हैं उन सभी से संपर्क करें और उन्हें पार्टी की रीति नीति बताकर भाजपा के पक्ष में मतदान कराएं।
इस मौके पर पूर्वाचल प्रकोष्ठ की बैठक मे रणधीर राय, सौरव सिंह, पी.एन. सिंह, डॉ. नवीनतम शर्मा, उमा शंकर मिश्र, मीना सिंह, संजीव श्रीवास्तव, नरसिंह, पप्पू शाह, संजय सिंह, संतोष गुप्ता, उदय मेहता, अवधेश सिंह, मुकेश कुमार, नीलिमा मिश्रा, सामाजिक संगठनों और छठ पूजा समिति के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।