फरीदाबाद में पंजाबी समाज ने ठोकी दो टिकटों की दावेदारी
फरीदाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद में पंजाबी बिरादरी ने कांग्रेस में दो विधानसभाओं से दवेदारी ठोकी है। उनका कहना है कि पंजाबी समाज के लोगों को बडख़ल और एनआईटी फरीदाबाद से टिकट मिलनी चाहिए। अगर टिकट नहीं मिली, तो उस सूरत में भी वह बीजेपी का साथ नहीं देंगे।
मैगपाई मे पर्यटन स्थल पर शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पंजाबी समाज ताल्लुक रखने वालों का मानना है कि कांग्रेस पार्टी ही पंजाबी बिरादरी का भला कर सकती है। उनके बुजुर्ग कह गए थे कि अपनी मां की और कांग्रेस पार्टी की पूरी तरह से संभाल करनी है। हालांकि अगर टिकट नहीं मिली, तब भी वे कांग्रेस को ही अपना समर्थन करेंगे। उनका दावा है कि पंजाबी बिरादरी पूरी तरह से एकजुट है और कांग्रेस के साथ खड़ी है। लेकिन उनको भी कांग्रेस को दरकिनार नहीं करना चाहिए और पंजाबी समाज के लोगों को टिकट देनी चाहिए। अगर टिकट नहीं देती है, तो कांग्रेस की सरकार आने पर अन्य पदों पर भी पंजाबी बिरादरी के लोगों को रखने का आग्रह कांग्रेस पार्टी से उनके द्वारा किया गया है। बता दें कि कांग्रेस की टिकट को लेकर 12 आवेदनकर्ता पंजाबी समाज से हैं और मीडिया के माध्यम से अपने शीर्ष नेतृत्व तक अपने पंजाबी समाज का पक्ष पहुंचाना चाहते हैं। टिकट मांगने वालों की सूची में बडख़ल विधानसभा 87, भारत अशोक अरोड़ा, गुलशन बग्गा, सुरेंद्र अरोड़ा, योगेश ढींगड़ा। फरीदाबाद विधानसभा 89 से बसंत वीरमानी,. संजीव सलूजा, मदन लाल आजाद, खुशदिल सहगल कपूर, आर.के. मल्होत्रा, राखी सेठी, कविश सलूजा, राजेश आर्या आदि शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।