सिरसा: पंजाब उपचुनाव में आआपा की बड़ी जीत से हरियाणा में खुशी की लहर: हैप्पी रानियां

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: पंजाब उपचुनाव में आआपा की बड़ी जीत से हरियाणा में खुशी की लहर: हैप्पी रानियां


सिरसा,13 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हैप्पी रानियां ने विधानसभा उपचुनाव में पंजाब के जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत सिंह की 37325 वोटों से बड़ी जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत से हरियाणा के कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है। क्योंकि आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में भी सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में जाने वालों पंजाब की जनता ने सही जगह दिखा दी है। जनता ने बता दिया है कि यदि आप आप को छोड़ोगे तो जनता आप को छोड़ देगी। विधानसभा उपचुनाव में जालंधर पश्चिमी सीट से आम आदमी पार्टी की जीत ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के द्वारा किए गए कामों पर मुहर लगा दी है। पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए ऐतिहासक कामों से खुश है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में 90% घरों का बिजली बिल जीरो आता है, 24 घंटे और मुफ्त बिजली, पानी मिल रहा है। अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाए जा रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र दो साल में युवाओं को 50 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी दे चुकी है। वहीं हरियाणा में बीजेपी सरकार के राज में प्रदेश की जनता मुलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story