बैंक डकैती के आरोपी की तलाश में फतेहाबाद पहुंची पंजाब पुलिस
फतेहाबाद, 4 मार्च (हि.स.)। पंजाब के तरनतारन जिला में हुई बैंक डकैती के मामले में आरोपी की तलाश में पंजाब पुलिस की टीम ने सोमवार को फतेहाबाद के लघु सचिवालय में दबिश दी। पुलिस को आरोपी की लोकेशन लघु सचिवालय के पीछे बने सरकारी क्वार्टरों के आसपास मिली थी, जिसके बाद पुलिस यहां पहुंची लेकिन पुलिस को निराशा हाथ लगी और आरोपी यहां नहीं मिला। इसके बाद पुलिस यहां से रवाना हो गई।
मिली जानकारी अनुसार पंजाब पुलिस की टीम कुछ दिन पहले ही डीसी कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए एक लिपिक के क्वार्टर में पहुंची थी, लेकिन आरोपी यहां नहीं मिला। इसके बाद टीम यहां से लघु सचिवालय क्षेत्र में पडऩे वाली हुडा चौकी पहुंची और उसके बाद वापस पंजाब रवाना हो गई। बताया जाता है कि फरवरी महीने में पंजाब के तरनतारण जिले में अज्ञात युवकों द्वारा एसबीआई बैंक में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। लूटेरों द्वारा बंदूक के बल पर बैंक से कैश लूटा गया था। इस मामले में तरनतारण के झबाल थाना ने बैंक के कैशियर की शिकायत पर डकैती का मामला दर्ज कर लिया था। पंजाब पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी और आरोपी की लोकेशन पुलिस को फतेहाबाद में मिली। इसके बाद सोमवार को झबाल थाना पुलिस की टीम फतेहाबाद पहुंच गई। यहां लघु सचिवालय में डीसी, एसपी के निवास स्थान के साथ बने सरकारी क्वार्टरों में आरोपी की लोकेशन थी। इस पर पुलिस ने सेवानिवृत्त लिपिक के क्वार्टर में दबिश दी, लेकिन आरोपी यहां नहीं मिला। आरोपी लिपिक का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस टीम तरनतारण के झाबल थाना एसएचओ इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में आई थी। इसमें चार अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे। मामले में आरोपी की पहचान तरनतारण जिले के गांव नशहरा निवासी शहजाद के रूप में हुई है, जो सेवानिवृत्त लिपिक का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है जोकि अभी फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।