सिरसा: पंजाब के सीएम भगवंत मान का रानियां दौरा होगा ऐतिहासिक

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: पंजाब के सीएम भगवंत मान का रानियां दौरा होगा ऐतिहासिक


सिरसा, 11 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न राजनीतिक पार्टियों नेचुनावी गतिविधियां तेज कर दी है। इसी के बीच आम आदमी पार्टीने भी राष्ट्रीय पार्टियों से मुकाबला करने के लिए कमर कस ली है। चुनावी गतिविधियों के बारे में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हैप्पी रानियां ने पै्रसवार्ता कर बताया कि पड़ोसी राज्य पंजाब व दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा करवाए गए जनहितैषी कार्यों की चर्चा पूरे देश भर में हो रही है। आम आदमी पार्टी अपने किए वायदों पर खड़ी उतर रही है।

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों को कड़ा मुकाबला देगी। राजनीतिक गतिविधियां तेज करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 12 अगस्त को रानियां में बदलाव जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला अध्यक्ष हैप्पी ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में जोरदार चुनावी अभियान चलाया हुआ है । जिसके तहत 15 दिनमें 45 रैलियां निर्धारित की गई हैं। इस अभियान के तहत गति देते हुए 12 अगस्त को सीएम भगवंत मान रानियां की अनाज मंडी में एक बदलाव जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके अलावा प्रदेश के प्रमुख नेता भी इस जनसभा में पहुंच कर अपने विचार रखेंगे। उन्होंने बताया कि इस जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी एकजुटता से जुटे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों का कार्यकाल देख चुकी है जो कि झूठके पुलिंदे लेकर आई है। वर्ष 2024 के होने वाले चुनाव में प्रदेश कीजनता आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाकर अन्य पड़ौसी राज्यों की तरह विकास करवाने का अवसर देगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story