पंजाब की मान सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला माने: कंवरपाल
यमुनानगर, 31 दिसंबर (हि.स.)। चुनाव के नजदीक आते ही राज्य में एसवाईएल का मुद्दा फिर से गरमाने लगा है। पंजाब और हरियाणा राज्यों के नेताओं की ओर से वार-पलटवार का दौर चल रही है। इस मामले पर रविवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भगवंत मान सरकर को एक बार फिर से नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि पंजाब को बार-बार पानी के लिए बोलना बेहद निंदनीय है। भगवंत मान खुद को बड़ा मानने लग गए हैं। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट भी हरियाणा के हित में फैसला दे चुका है, लेकिन पंजाब सरकार अपना अड़ियल रवैया छोड़ने को तैयार नहीं है।
मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ना मानना भगवंत मान सरकार की बहुत बड़ी गलती है। उन्होंने कहा कि देश का आम नागरिक कोर्ट का सम्मान करता है और उसके फैसले को मानता है तो फिर सरकार की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है कि कोर्ट के फैसले को माने। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है। भाजपा के कार्यकर्ता सक्रिय हैं। हम जनता की ईमानदारी से सेवा कर रहे हैं, विकसित भारत संकल्प यात्रा इसका एक उदाहरण है। निश्चित रूप से जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।