लगातार सात बार नेट परीक्षा पास कर फतेहाबाद के पुनीत नारंग ने रचा इतिहास
इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड 2024 में नाम दर्ज
फतेहाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। ‘जीवन लक्ष्य पाने को, धुन हो शीश सवार, फिर देखे जिस ओर तू, खुले सफलता के द्वार’, इन कविताओं को चरितार्थ कर दिखाया है कि फतेहाबाद के प्रमुख फिजिक्स टीचर पुनीत नारंग ने। गांव भोडिय़ाखेड़ा निवासी पुनीत नारंग पुत्र रतन लाल नारंग का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड 2024 में दर्ज किया गया है। उन्हें यह उपलब्धि वर्ष 2019 से 2022 तक लगातार सात बार नेट यानि नेशनल एलीजिबिलिटी टेस्ट पास करने पर प्राप्त हुआ है। पुनीत नारंग को मिली इस सफलता से शिक्षा जगत में खुशी का माहौल है और फतेहाबाद के शिक्षाविदें, गांव भोडिय़ाखेड़ा के सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने इस उपलब्धि पर पुनीत नारंग को बधाई दी है।
बता दें कि नेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए लाखों विद्यार्थी हर बार प्रयास करते हैं। यह परीक्षा कॉलेज/यूनिवर्सिटी स्तर पर प्रोफेसर लगने के लिए बेहद जरूरी है। पुनीत नारंग ने यह परीक्षा 1-2 बार नहीं, लगातार 7 पास पास की है। उनकी इसी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया है। इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड 2024 में नाम दर्ज होने पर पुनीत व उनके परिवार में खुशी की लहर है। पुनीत नारंग अपने प्रयासों से फतेहाबाद में शिक्षा को एक अलग मुकाम पर ले जा रहे हैं।
वह फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में कई वर्षों तक फिजिक्स के प्रोफेसर के पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने शहर के कई नामी शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं। हाल ही में रोड सेफ्टी को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्विज मास्टर की अहम भूमिका निभाने पर पुनीत नारंग को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा पंचकूला में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया था।
इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर पुनीत नारंग ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरूजनों और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि वे फतेहाबाद शहर को एक एजुकेशन हब के रूप में विकसित करना चाहते हैं। उनका प्रयास है कि यहां के बच्चों को नीट, आईआईटी-जेईई, फाउंडेशन जैसे कोर्स की पढ़ाई करने के लिए कोटा-दिल्ली जैसे शहरों में ना जाना पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।