सोनीपत: जनसेवक सुरेंद्र पंवार को जनता जीत दिलाएगी: समीक्षा पंवार
सोनीपत, 26 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पवार की पुत्रवधू
समाज सेविका समीक्षा पंवार ने कहा कि जनसेवक सुरेंद्र पंवार को जनता जीत दिलाएगी। ज्यों-ज्यों
चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, सोनीपत विधानसभा के देवतुल्य मतदाता और अधिक मजबूती व
उत्सुकता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार को मतदान करने के लिए उत्सुक नजर
आ रहे हैं।
गुरुवार को उन्होंने कहा कि सोनीपत का विकास सुरेंद्र पंवार
ही करवा सकते हैं, विकास का जो विजन कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार के पास है वह भाजपा
उम्मीदवार के पास नहीं है। समाज सेविका समीक्षा पवार नरेंद्र नगर, कबीरपुर, कश्यप कॉलोनी,
सहित अन्य स्थानों पर आयोजित जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं को वोट की अपील कर
रही थी। समाज सेविका समीक्षा पंवार ने कहा कि जिस तरह माननीय पंजाब
एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने न्याय करके सुरेंद्र पवार व सोनीपत की जनता को न्याय देने
का काम किया है। अशोक छाबड़ा, कमल दीवान, रवि परुथी, प्रदीप गौतम, कमल हसीजा, नीलकंठ
मुखीजा, प्रेम अत्री, दयानंद बाल्मिकी, सुमित खंडेलवाल, रवि मेहरा, संजीव सरीन, अजय
त्यागी, मनीष सैनी, हरेंद्र सैनी, भलेराम जांगड़ा, रामकरण जांगड़ा, राजबीर कश्यप, नरेंद्र
सेन,राज रोहिला,भोरिया जी,अशोक बाल्मिकी,ललित बत्रा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित
रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।