सोनीपत: जनता चक्कर ना काटे सरकार उनके द्वार पहुंची है: विधायक निर्मल चौधरी

सोनीपत: जनता चक्कर ना काटे सरकार उनके द्वार पहुंची है: विधायक निर्मल चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जनता चक्कर ना काटे सरकार उनके द्वार पहुंची है: विधायक निर्मल चौधरी


सोनीपत: जनता चक्कर ना काटे सरकार उनके द्वार पहुंची है: विधायक निर्मल चौधरी


सोनीपत: जनता चक्कर ना काटे सरकार उनके द्वार पहुंची है: विधायक निर्मल चौधरी


-सांदल कलां व सांदल खुर्द में जनसंवाद कार्यक्रम लोगों की समस्याओं को सुना

सोनीपत, 14 दिसंबर (हि.स.)। गन्नौर क्षेत्र से विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि जनता को चक्कर ना काटने पड़ें इसलिए सरकार आपके द्वार पर पहुंची है। गुरुवार को वे गांव सांदल कलां में आत्मनिर्भर व विकसित यात्रा के स्वागत के दाैरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं। परिवार पहचान पत्र सबसे सशक्त माध्यम साबित हुआ है। अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक देश को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को हकीकत में बदलेगी। विधायक निर्मल चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है। लोगों की नई पेंशन बनी है उन्हें पेंशन कार्ड सौंपे गए। कार्यक्रम में विधायक निर्मल चौधरी ने गांव की महिला संतोष, लीला व रूबिना को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर व चूल्हा जबकि गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए। हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। एसडीएम अमित कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता आजाद नेहरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष निशांत छोक्कर, सांदल कलां के सरपंच कुलदीप, सांदल खुर्द के सरपंच पवन तथा प्रिंसिपल रेखा सहित सेंकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story