हिसार: हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी कांग्रेस : कृष्ण सातरोड़

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी कांग्रेस : कृष्ण सातरोड़


कांग्रेस नेता ने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव जेवरा में की जनसभा

हिसार, 17 अगस्त (हि.स.)। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद कृष्ण सातरोड ने कहा है कि हरियाणा में माहौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में है और पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की गत नीतियों से दुखी है।

कृष्ण सातरोड शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बरवाला हलका के जेवरा गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बरवाला हलका पिछले एक दशक से उपेक्षा का शिकार है और विकास की बाट जोह रहा है। हलके के लोग बिजली, पानी, टूटी-फूटी सडक़ों, गांव में सफाई व्यवस्था व पानी निकासी आदि की कमी आदि की परेशानी झेल रहे हैं। स्कूलों में शिक्षकों का भारी अभाव है, शिक्षा व्यवस्था को भाजपा सरकार ने बर्बाद करके रख दिया है। पढ़े-लिखे काबिल युवा रोजगार नहीं मिलने की वजह से नशे या अन्य गलत रास्तों पर कदम बढ़ा रहे हैं जिसके लिए पूरी तरह से भाजपा की सरकार जिम्मेवार है। अब बदलाव का समय आ चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story