यमुनानगर: तानाशाही सरकार को बदलने का मन जनता ने बना लिया है- भूपेन्द्र हुड्डा
-- 21 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आयेंगे जगाधरी में
यमुननगर, 15 मई (हि.स.)। भाजपा के 10 साल की तानाशाही ने देश और प्रदेश को पूरी तरह से पीछे धकेल दिया है। जनता पूरी तरह से दुखी है। आने वाली 25 मई को लोकसभा चुनाव में अंबाला लोकसभा से वरुण चौधरी भारी मतों से विजय होकर जाने वाले हैं और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ने बुधवार शाम को एक निजी पैलेस में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने देश को लूटने का काम किया है। मंहगाई और बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड कर रख दिया। उन्होंने कहा कि जनता इस बात को समझ चुकी है और सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर बुजुर्गों को 6 हजार रूपये पर पैंशन मिलेगी, रसोई सिलेंडर 500 रूपये का और 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। वहीं गरीब लोगों को 100 गज के प्लॉट मिलेंगे और उन पर दो कमरे बनाकर भी दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ बड़े घरानों का 16 लाख रूपये का कर्ज माफ किया है। उन्होंने कहा कि हमारे घोषणा पत्र को राहुल गांधी ने बनाया है और उसमें पांच न्याय की गारंटी हम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना, हिमाचल और कर्नाटक में हमने अपनी गारंटी को पूरा किया है। हम अपनी सरकार आने पर किसानों को एमएसपी देंगे, पुरानी पेंशन लागू करेंगे। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जगाधरी की अनाज मंडी में पहुंचेंगे। वही अंबाला लोकसभा के उम्मीदवार वरुण चौधरी ने भी जनता से वोट की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में पूर्व विधायक, सांसद व स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।