सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में जनहित सर्वोपरि है: मूलचंद शर्मा
-परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 14 में से 11 शिकायतों का समाधान किया
-सोनीपत में एक भी अवैध कालोनी न पनपे, सूचना मिलने पर करेंगे कड़ी कार्रवाई
सोनीपत, 16 जनवरी (हि.स.)। जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को 14 में से 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने के बाद कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार है जिसमें जनहित ही सर्वोपरि है। जनसमस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करवाया जाना सुनिश्चित किया जाता है।
लघु सचिवालय में मंगलवार को जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कर रहे थे। उन्होंने अवैध कालोनी व निर्माण को लेकर सेक्टर-23 की आरडब्ल्यूए के प्रधान राजेश दहिया की शिकायत पर संज्ञान लिया। जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिए कि एक भी अवैध कालोनी पनपनी नहीं चाहिए।
तीन शिकायतों को समीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए लंबित रखा। सेक्टर-15 के आजाद सिंह मलिक ने सरकारी जमीन से अवैध ट्यूबवैल हटवाने की शिकायत दी, जिसकी गहराई में जाते हुए परिवहन मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए ऐसे 235 ट्यूबवैल की जांच करके रिपोर्ट प्रेषित करें।
छतेहरा बहादुरपुर के राजेश कुमार की शिकायत ईएसआई उनके वेतन से तो काट लिया गया किंतु आगे जमा नहीं करवाया गया। राजेश कुमार का स्पेशल केस बनाकर मुख्यालय को भेजेने को कहा है। प्रेम नगर की राजेश कुमारी की अवैध कब्जा हटवाने व गली खुलवाने की शिकायत पर परिवहन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अवैध कब्जे तुरंत हटवाये जायें। परिवहन मंत्री ने एजेंडा के अतिरिक्त शिकायत देने वालेे लोगों तथा समिति सदस्यों की शिकायतों का भी मौके पर ही तुरंत समाधान करवाया।
इस मौके पर उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि लंबित शिकायतों का भी आगामी बैठक से पहले ही समाधान करवाया जाएगा। उपायुक्त डा. मनोज कुमार, विधायक सुरेंद्र पंवार, राजेंद्र कौशिक, डीसीपी विजय सिंह, एडीसी अंकिता चौधरी, सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, सीटीएम पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, समिति सदस्य मनोज जैन आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।