यमुनानगर: सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा: कंवर पाल
--कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी कार्यालय पर सुनी जन समस्याएं
यमुनानगर, 29 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है और सरकार द्वारा विकासात्मक कार्यों में नित नए-नए आयाम स्थापित कर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शूमार किया है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई अंत्योदय योजना से गरीब परिवारों में खुशहाली आई रही है।
सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में कृषि मंत्री कंवर पाल के समक्ष प्रदेश, जिला व हलके की जनता की विभिन्न विभागों से संबंधित सभी प्रकार की समस्याएं सुनते हुए ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से जनता के हित में आयुष्मान, उज्जवला, चिरायु, दयालु, निरोगी हरियाणा फिट भारत, प्रधानमंत्री विश्कर्मा योजना, अंत्योदय योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश की जनता के हित में चलाई गई योजनाओं का लाभ जनता को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और इनका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।