फतेहाबाद: जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद सौंपने के लिए उत्साहित: वेद फुलां

फतेहाबाद: जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद सौंपने के लिए उत्साहित: वेद फुलां
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद सौंपने के लिए उत्साहित: वेद फुलां


चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव बीजा लांबा पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष वेद फुलां

फतेहाबाद, 9 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सिरसा जिला प्रभारी एवं फतेहाबाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वेद फुलां ने रतिया के गांव ढाणी बीजां लांबा के बूथ नंबर 164 पर एक दिन का प्रवास किया। इस प्रवास के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वेद फुलां ने ग्रामीणों से जहां भाजपा की कल्याणकारी नीतियों पर चर्चा की।

गांव के सफाईकर्मियों के साथ भी स्वच्छता व्यवस्था पर बातचीत की। इसके बाद उन्होंने गांव के स्कूल में जाकर विद्यार्थियों के लिए पकने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच की और मिड-डे मील बनाने वाली वर्कर से भी गुणवत्ता को और बेहतर करने को लेकर चर्चा की। वेद फुलां ने इस दौरान स्कूल के अध्यापकों व अध्यापिकाओं के साथ आनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत होने वाले फायदों पर विस्तार से बातचीत की।

भाजपा नेता ने इसके बाद गांव की आशा वर्करों और आंगनवाड़ी वर्करों से भी बातचीत कर उनको सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने बूथ समिति, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, आशा वर्कर्स-आंगनवाड़ी वर्कर्स से भी बातचीत की। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष सुभाष कूंट, सरपंच रामनिवास पूनियां, नंबरदार वेद पूनियां, जगदीश कूंट, वकील, कृष्ण कुमार कुलडिय़ा, महेंद्र कुलडिय़ा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story