हिसार : प्रधानमंत्री मोदी के हिसार आगमन के प्रति जनता में उत्साह : राजेन्द्र राठौड़
पार्टी नेताओं ने दी प्रधानमंत्री की 28 की रैली की तैयारियों की जानकारी
हिसार, 27 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रवासी प्रभारी राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जन-जन वाकिफ है। कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी वो ही उम्मीदवार प्यारे लग रहे हैं जो सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं कि पहले अपना घर भरेंगे और फिर अपनों का घर भरेंगे।
राजेन्द्र राठौड़ शुक्रवार को हांसी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 सितंबर को हिसार आ रहे हैं। विश्व के सबसे बड़े नेता के हिसार आगमन से आम जनता में भारी उत्साह है। प्रधानमंत्री के रैली स्थल पर 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है वहीं भीड़ की स्थिति में लोगों के खड़े होने के लिए अलग व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि रैली के प्रति जनता में भारी जोश है और प्रधानमंत्री का एक-एक शब्द सुनने को उत्सुक है। उन्होंने बताया कि चुनाव में मात्र एक सप्ताह शेष है और सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर चुकी है। ऐसे में जनता को भलीभांति समझना चाहिए कि आखिर कांग्रेस का घोषणापत्र क्या कहता है और भाजपा के घोषणापत्र से जनता को क्या फायदा होने वाला है।
वरिष्ठ नेत्री एवं प्रवक्ता नेहा धवन ने इस अवसर पर कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। कांग्रेस का 10 वर्ष का शासन जनता ने देखा है जब सरेआम भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, अपराध व खर्ची व पर्ची का राज चलता था। दूसरी तरफ भाजपा ने 10 वर्ष के शासन में बिना खर्ची, बिना पर्ची शासन देकर जनता को उसकी अपेक्षा के अनुसार शासन व प्रशासन दिया है। उन्होंने हांसी व अन्य क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
विधानसभा चुनाव मीडिया इंचार्ज राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर हांसी विधानसभा से मीडिया प्रभारी दिनेश भुटानी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम वर्मा, मंडल अध्यक्ष अशोक ढालिया, मंडल प्रधान सुरजीत यादव, तनुज खुराना व मनजीत जांगड़ा सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।