सोनीपत:  गन्नौर के विकास के लिए जनता का आशीर्वाद जरूरी: देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:  गन्नौर के विकास के लिए जनता का आशीर्वाद जरूरी: देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 9 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता देवेंद्र कादियान

ने कहा कि जनता ही जनप्रतिनिधि को जन्म देती है। वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए

जनता का आशीर्वाद मांगते हैं। गन्नौर के विकास की योजनाओं को एलईडी के माध्यम से प्रस्तुत

करते हुए कहा कि उनका सपना तभी साकार होगा जब जनता उन्हें भारी मतों से जीत दिलाकर

विधानसभा में भेजेगी।

कादियान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें

सेवा का मौका देगी। वे गांव राजलू गढ़ी, अहीर माजरा और गुमड़ में जनसभाओं को संबोधित

कर रहे थे, जहां ग्रामीणों ने फूलमालाओं और पगड़ी से उनका जोरदार स्वागत किया। गुमड़

गांव में उन्हें सम्मानस्वरूप एक बड़ा गद्दा भी भेंट किया गया, जिसे पाकर कादियान ने

आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए ओलंपिक मेडल विजेता की तरह अमूल्य है।

उन्होंने कहा कि मातृशक्ति ने उन्हें आशीर्वाद देकर

यह साबित कर दिया है कि इस बार गन्नौर की जनता उन्हें विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि

कुछ नेता नहीं चाहते कि एक गरीब किसान का बेटा राजनीति में आगे बढ़े, लेकिन हलके की

जनता की ताकत उनके साथ है, जो उन्हें हमेशा मजबूत बनाती है। राजलू गढ़ी से बिजेंद्र राठी सरपंच, बिंदर पूर्व सरपंच

भोगीपुर, वेद वाल्मीकि, सत्ता जांगड़ा, राज सिंह प्रजापत, अहीर माजरा से नरेंद्र यादव,

धर्मबीर पूर्व सरपंच, भीमसिंह वाल्मीकि, सुमित यादव, जसवंत फौजी, गुमड़ से पूर्व सरपंच

रघबीर पहल, चांद नम्बरदार, सूबेदार ईश्वर, पंडित बलवान, कर्ण सिंह, सूरजभान, परमिला

प्रधान महिला मोर्चा, संदीप, रामफल सैनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story