हिसार: अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर ना बनने से सरकार के प्रति नाराजगी: बजरंग गर्ग
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में तुरंत प्रभाव से हार्ट के इलाज की हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाए सरकार
धाम में छप्पन भोग, सवामणि, भंडारा व भव्य भजन समारोह में भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर ना बनने से सरकार के प्रति जनता में भारी नाराजगी है। सरकार को जनता के हित में तुरंत प्रभाव से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हार्ट के इलाज की हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए।
बजरंग गर्ग सोमवार को अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित छप्पन भोग, सवामणि, भंडारा, भव्य भजन समारोह व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम में पूजा-पाठ करने से मन को शांति मिलती है और देवी-देवताओं की विशेष कृपा परिवार पर बनी रहती है। अग्रोहा धाम व महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के साथ जनता की आस्था जुडी हुई है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज 267 एकड़ में नेशनल हाईवे 9 पर बना हुआ है, जहां पर हर रोज हजारों मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हार्ट के मरीजों के इलाज के लिए पूरी सुविधा नहीं है। सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हार्ट का लाज जिसमें बाइपास, हार्ट के रिंग डालने, एंजियोग्राफी आदि हर प्रकार की सुविधा करनी चाहिए। गरीब व्यक्ति इस भारी भरकम महंगाई में प्राइवेट हॉस्पिटल में हार्ट का इलाज नहीं कर सकता।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भजन सम्राट मोहन तनेजा एंड टीम, अग्रोहा धाम वैश्य समाज जिला प्रधान एनके गोयल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, श्याम मंडल प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, आनंद गोयल, जिला युवा प्रधान अनिल सिंगला मंगालीवाला, सुरेश सिंगला, बजरंग असरावां वाले, सोनू बंसल, नरेश बंसल, निरंजन गोयल आदि समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।