सोनीपत: कांग्रेस नेताओं को जनता ने चुनाव में दिया हिसाब:मोहन लाल बड़ौली

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कांग्रेस नेताओं को जनता ने चुनाव में दिया हिसाब:मोहन लाल बड़ौली


-अब कांग्रेस विधायक

पूर्व सीएम हुड्डा का भी हिसाब करेंगे: बड़ौली

सोनीपत, 19 अक्टूबर (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली

ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए शनिवार

को कहा कि जनता ने कांग्रेस के नेताओं का चुनाव में हिसाब कर दिया है।

उन्होंने दावा

किया कि अब कांग्रेस विधायक भी पूर्व सीएम हुड्डा का हिसाब करेंगे। बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार

सेवा, सुशासन, समानता, समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है।

उन्होंने यह भी कहा

कि भाजपा ने 2014 से पहले के भाई-भतीजावाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के माहौल को समाप्त

कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम

करते हुए गरीब कल्याण की योजनाओं को जनता तक पहुंचा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा

कि भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा 24 हजार युवाओं को

रोजगार देने के वादे को पूरा करने पर भी उनकी सराहना की, और यह आश्वासन दिया कि भाजपा

सरकार हरियाणा को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story