सोनीपत: नहर में डूबते युवक को बचाने वाले पीएसआई संदीप सम्मानित
सोनीपत, 28 फरवरी (हि.स.)। नहर में डूब रहे गांव चिढ़ाना के रितिक की 16 फरवरी को जान बचाने वाले खुबड़ू झाल चौकी पुलिस प्रभारी पीएसआई संदीप कुमार के साथ उनकी पूरी टीम को गांव पुगथला के निजी स्कूल में आयोजित समारोह में बुधवार को सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्यातिथि मन्नत ग्रुप ऑफ होटल्स के चेयरमैन एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने कहा कि पुलिस की वर्दी ने यह साबित किया कि वे अपने देशवासियों की जान की रक्षा करने के लिए समर्पित हैं। बच्चों लिए कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो हमेशा बड़ा सोचना है छोटा नहीं। इरादे मजबूत होंगे तो सफलता समीप होती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। नन्हें कलाकारों ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुति दी। 12वीं की छात्रा अंशु सरढ़ाना ने चौकी प्रभारी संदीप के जीवन पर लिखा गीत सुनाया। स्कूल प्रबंधक अनिल कुमार, निदेशक अजय भुक्कर, प्रिंसिपल सुनील कुमार, वाइस प्रिंसिपल संयज कुमार जांगड़ा की ओर से पीएसआई को 11 हजार रुपए नकद राशि से सम्मानित किया। पीएसआई ने इनाम राशि को अपने पास रखने की बजाए स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्र गर्वित की फीस दे दी। सम्मान के लिए आभार जताया पीएसआई संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही आम जनता की रक्षा करें। सुशील त्यागी, रविंद्र धनखड़, अजय यादव, संदीप कादियान, सुंदर सरपंच, देवेंद्र सरोहा, अशोक, सोमदत्त, जगबीर, यशपाल कादियान, जितेंद्र पाल, सुबेदार जिले सिंह, बिजेंद्र चमराडा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।