फरीदाबाद में साइको किलर ने की युवक की हत्या

फरीदाबाद में साइको किलर ने की युवक की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में साइको किलर ने की युवक की हत्या


चाकू से हमला कर 4 को किया घायल, परिवार के साथ ही सो रहा था हत्यारा

फरीदाबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में साइको किलर ने सो रहे परिवार पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और चार गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। साइको किलर को पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ कर रही है।

इस बारे में मृतक राहुल के भांजे अनुराग ने बताया कि उनके नाना, नानी और मामा-मामी सभी लोग घर में सोए हुए थे। रविवार को उसके नाना के छोटे भाई दशरथ पोद्दार का लडक़ा राकेश बिहार के जिला खगरिया गांव मुश्कीपुर से दोपहर में उनके घर जवाहर कालोनी में पहुंचा था। नाना-नानी व मामा- मामी ने राकेश से गांव का हाल-चाल जाना और फिर शाम को वह लोग खाना खाकर सो गए। रात लगभग 11:30 बजे के करीब राकेश के पास सो रहे 24 वर्षीय राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उसने एक के बाद एक कर उसके राजेश (उम्र 26 वर्ष), नाना रामप्रवेश (उम्र 50 वर्ष), नानी शशि (उम्र 48 वर्ष), मामा अमित (उम्र 28 वर्ष) पर ताबड़तोड़ चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सभी को काफी गंभीर चोटें आई।

घटना के बाद शोर शराबा सुनकर पड़ोसी इकठ्ठा हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बड़ी ही मुश्किल से हमलावर राकेश को रस्सियों में बांधकर काबू किया। और सभी घायलों बीके अस्पताल में लेकर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। यह जानने का प्रयास का रही है कि हमलावर राकेश ने सभी लोगों पर क्यों जानलेवा हमला किया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story