एचएसजीएमसी सदस्य सुखसागर सिंह ने सेवा फ्री मेडिकल उपकरण सेवा बैंक को दी सहयोग राशि
हिसार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के सदस्य जत्थेदार सुखसागर सिंह ने युवा सेवा दल हांसी द्वारा चलाए जा रहे सेवा फ्री मेडिकल उपकरण सेवा बैंक को सहयोग राशि दी है। उन्होंने यह राशि अपने मेंबर कोटे से दी है।
बाबा बंदा सिंह बहादुर युवा सेवादल हांसी के सचिव मनोज जुनेजा ने शनिवार को बताया कि सेवादल द्वारा लंबी बीमारी से जूझ रहे रोगियों के लिए चलाया जा रहा फ्री मेडिकल उपकरण सेवा बैंक पिछले सात वर्षों से हांसी व आसपास के लगभग 50 किलोमीटर के लोगों को निरंतर सेवाएं दे रहा है। इस सेवा के माध्यम से सेवादल बीमार रोगियों को फोल्डर बेड, एयर बेड, व्हील चेयर्स, स्टूल पोट व वॉकर आदि सेवा के तौर पर फ्री में उपलब्ध करवाते हैं। इस सेवा कार्य में सहयोग के रूप में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर जत्थेदार सुखसागर सिंह ने अपने कोटे में से 40 हजार रुपये की राशि नए मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए सहयोग के रूप में दी और भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया है। सेवादल के पदाधिकारियों ने उनके इस सहयोग के लिए बाबा बंदा सिंह बहादुर युवा सेवा दल की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।