सोनीपत के 83 हज़ार किसानों को सीधी आर्थिक मदद पहुंचाई

सोनीपत के 83 हज़ार किसानों को सीधी आर्थिक मदद पहुंचाई
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत के 83 हज़ार किसानों को सीधी आर्थिक मदद पहुंचाई


सोनीपत के 83 हज़ार किसानों को सीधी आर्थिक मदद पहुंचाई


सोनीपत, 20 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के चलते सोनीपत के 83 हज़ार किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाई गई, इस योजना के चलते सोनीपत के किसानों को एक साल में साढ़े 49 करोड़ रुपय सीधा बैंक खातों में मिले हैं।

वे शनिवार को राई विधान सभ क्षेत्र के गांव जगदीशपुर में बोल रहे थे। इससे पहले मुकीमपुर नई बसोदी, पुरानी बसोदी, पलडा, गढ मिर्कपुर, पलड़ी, जाजल, जाजल टोकी, खेवड़ा, झुंढपुर, टांडा आदि में लोगंेा ने शानदार स्वागत किया जगह जगह पर फूल माला पहना अपने चहेते का सम्मान कर रहे थे। माेहन लाल बड़ौली ने कहा कि आपका प्यार आशीर्वाद भरपुर मिल रहा है। यह चुनाव मेरा नहीं आपका है सांसद आपका बेटा आपका भाई नहीं यहां की जनता बनेगी।

भारत क्रिकेट लीग 2024 प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर मोहन लाल बड़ौली पहुंचे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीए हितेश ढुल जी,विजय लठवाल, शुभम गर्ग, वरुण वत्स,अनिल कुमार व राजेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story