फतेहाबाद: अंबेडकर की प्रतिमा उखाडऩे के विरोध में विधायक व प्रशासन का पुतला फूंक जताया रोष
फतेहाबाद, 6 नवम्बर (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में फतेहाबाद रोड पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का की प्रतिमा उखाडऩे के विरोध में लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए विधायक व प्रशासन का पुतला फूंका और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की अध्यक्षता पार्षद गुरप्रीत सिंह गोपी ने की।ऋ
इस अवसर पर पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष मनदीप नथवान, हैप्पी ग्रोहा, निर्भय सिंह, अमन रतिया, छत्रपाल, पाला एमसी, गुरविंदर एमसी, सतपाल एमसी, गुरप्रीत हैप्पी एमसी, संदीप, प्रशोतम खटीक, सुखचैन रताखेड़ा, बब्बू रतिया, दीप सिंह, विजय कुमार, हरपाल, अजमेर सिंह एमसी, प्रदीप, बीबो इंदौरा, तजिंदर थिंद, परमजीत लाली, रवि रतिया, सुभाष खटीक व अन्य साथी मौजूद थे।
धरने को संबोधित करते हुए पार्षद गुरप्रीत सिंह गोपी ने कहा कि रतिया में किसी भी स्थान पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा नहीं थी। जिसको देखते हुए शहरवासियों के सहयोग से मंडी रोड पर अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई थी, लेकिन सत्ताधारी नेताओं के आदेश पर नगर पालिका के अधिकारियों ने पुलिस की सहायता से प्रतिमा को जबरदस्ती उखाड़ लिया और किसी अज्ञात स्थान पर रख दिया। उन्होंने कहा कि जब तक प्रतिमा को मंडी रोड पर नहीं स्थापित किया जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा की इस जगह अगर जल्द ही प्रतिमा स्थापित नहीं की गई तो पूरे शहर में विशाल प्रदर्शन भी किया जाएगा और लोग उखाड़ी गई प्रतिमा को खुद वापस लाकर उसे स्थान पर लगा देंगे। उन्होंने कहा कि इसी स्थान पर अंबेडकर चौक का निर्माण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।