सोनीपत: मीट की दुकानों के विरोध में हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: मीट की दुकानों के विरोध में हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन


सोनीपत, 7 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा में युवा हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में अवैध मीट विक्रेताओं की दुकानें बंद कराने की मांग को लेकर जूलूस निकाला। इसके बाद नायब तहसीलदार अशोक गौतम को ज्ञापन सौंपा।

खरखौदा के मटिंडू चौक से दिल्ली चौक तक कई मीट की दुकानें निरंतर चल रही हैं, जो मानकों के नियमों के अनुरूप नहीं है। मीट की दुकानों के लिए अलग से व्यवस्था हो, लेकिन खरखौदा शहर में ऐसा नहीं है। मीट की दुकानों की कई बार शिकायतें प्रशासन को की गई हैं। मीट विक्रेताओं के पास लाईसेंस तक नहीं है। दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने मांग की है कि इन मीट की दुकानों की जांच की जाए और इन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। मुख्य बाजार से इन दुकानों को बाहर शिफ्ट किया जाए। विभिन्न ग्रामीणों ने जीव हत्या रोको, पर्यावरण बचाओ, जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शहर से जुलूस निकाला। आर्य समाजी इसमें शामिल हुए। जिनमें मनोज, मुकेश, दीपक, जोनी, मींचा, अभिवृत, समेर सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story