फतेहाबाद: ठेकेदार की बजाय सफाई कर्मचारियों से कचरा उठान करवाने का कर्मचारी संघ ने किया विरोध

फतेहाबाद: ठेकेदार की बजाय सफाई कर्मचारियों से कचरा उठान करवाने का कर्मचारी संघ ने किया विरोध
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: ठेकेदार की बजाय सफाई कर्मचारियों से कचरा उठान करवाने का कर्मचारी संघ ने किया विरोध


जब कचरे का ठेका दिया हुआ है तो सफाई कर्मचारी कचरा उठान नहीं करेगा : नरेश राणा

फतेहाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। नगर परिषद द्वारा डोर टू डोर ठेकेदार का काम कम करके सफाई कर्मचारियों से कचरा उठान करवाने का नगर पालिका कर्मचारी संघ ने कड़ा विरोध किया है। इस मामले को लेकर नगर पालिका कर्मचारी संघ ईकाई फतेहाबाद की बैठक नगर परिषद कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता ईकाई प्रधान नरेश राणा ने की और संचालन सचिव ओम प्रकाश लोट ने किया। मीटिंग में मुख्य रूप से राज्य वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तोशामड और जिला प्रधान सत्यवान टॉक ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान नरेश राणा व सचिव ओम प्रकाश लोट ने बताया कि नगर परिषद लगातार डोर टू डोर ठेकेदार का काम कम करके नगर परिषद सफाई कर्मचारियों पर थोप रहा है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर ठेकेदार सुबह 10 बजे के बाद कचरा प्वाइंट से कचरा उठान नहीं करेगा। उसके बाद प्वाइंट पर जो कर्मचारी कचरा लाएगा, उसी कर्मचारी को वो कचरा उठान करना होगा जबकि सफाई कर्मचारी की ड्यूटी 7 बजे से लेकर 11 बजे तक है, तो वो कर्मचारी कचरा कहां लेकर जाएगा।

शाम को दूसरी शिफ्ट में भी सफाई कर्मचारियों से ही कचरा उठान करवाया जा रहा है। इससे साफ है कि नगर परिषद अधिकारी लगातार ठेकेदार का काम कम करके सफाई कर्मचारियों पर बोझ डाल रहे हैं। कूड़ा डालने वाले प्वाइंट बंद किए जा रहे हैं, जबकि सफाई कर्मचारियों को कूड़ा डालने के लिए नई जगह नहीं दी जा रही है। राज्य वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तुषामड ने कहा कि पहले ही शहर में आबादी बढ़ती जा रही है और कर्मचारी घटते जा रहे है। आज के समय में 28 नियमित कर्मचारी और 114 पालिका रोल कर्मचारी है, जिसमें 25 कर्मचारी अधिकारियों और राजनेताओं की कोठियों पर हैं।

नगर परिषद में सेवादार, माली, चौकीदार और कम्प्यूटर ऑपरेटर होने के बाद भी सफाई कर्मचारी ही नगर परिषद कार्यालय में ये काम करते हैं, तो इतने बड़े शहर में सफाई के लिए 80 से 90 कर्मचारी ही बचते हैं। इसमें अब नगर परिषद अधिकारी कूड़ा उठान का कार्य भी इन पर थोंप रहे है। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन को बताना चाहते हैं कि 90 कर्मचारी 10 बजे तक पूरे शहर में कैसे सफाई कर सकते हैं। प्रधान नरेश राणा ने सख्त शब्दों में कहा है कि जब तक सफाई कर्मचारियों को कूड़ा डालने के लिए जगह नहीं दी जाती, तब तक सभी सफाई कर्मचारी अपने पुराने प्वाइंट पर ही कचरा डालेंगे। मीटिंग में जिला सचिव विजय ढाका, राजाराम चौहान, संजू रत्ती, संजय कल्याणा, जगदीश आदिवाल, गुरदयाल भट्टी व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story