हिसार: सोसायटी घोटाले के पीडि़तों को पैैसे दिलवाने की मांग पर दिया गया धरना
अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने के बाद पुलिस नहीं कर कोई कार्यवाही : चावला
धरने पर आकर डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया
हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। सर्वजन समाज पार्टी के आह्वान पर शहर के रामपुरा मोहल्ला स्थित निरीक्षक/प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक के कार्यालय के सामने मंगलवार कोा धरना दिया गया।
धरने को संबोधित करते हुए नंदकिशोर चावला ने कहा कि सोसायटी घोटाला की शिकार सपना मेहता ने सहकारिता विभाग हरियाणा सोसायटी के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सहकारिता विभाग ने लगभग 23 करोड़ 38 लाख 80 हजार 655 रुपये का घोटाला जनता के साथ वर्ष 2017 में लूट खसोट सहकारिता विभाग हरियाणा के अधिकारियों व सत्तारूढ़ दल लोगों ने मिलीभगत करके की है, जिसमें सहकारिता विभाग के चार अधिकारी तथा भाजपा के लोग मिले हुए हैं। इसीलिए पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने की बजाय बचाना चाहती है। धरने पर आकर सहकारी समितियां के डिप्टी रजिस्ट्रार बंशीधर ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया।
नंदकिशोर चावला ने बताया कि प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक ने 367 आदमियों को 15 करोड़ 62 लाख 41 हजार 395 रुपए लोन ऋण सोसाइटी एक्ट 1984 के नियमानुसार फर्जीवाड़ा किया गया है। सैक्टर-13 की एक कोठी 605 वर्ग गज (एक कनाल ) की फर्जी बोली 45 लाख रुपए में कर दी गई और बोली के समय उपस्थित व्यक्ति से कोई सिक्योरिटी भी जमा नहीं करवाई गई बल्कि बैंक ड्राफ्ट बोली से पहले एक दिन 15 लाख का बनाया गया है। सेक्टर-13 की एक कोठी वर्गगज 605 की मार्केट कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए से भी अधिक है और अधिकारियों ने मिल कर लोन ऋण का रिकार्ड भी खुर्द-बुर्द कर दिया। इस कारण 23 करोड़ 38 लाख 80 हजार 655 रुपए सहकारिता विभाग हरियाणा सरकार की आड़ में दिन दिहाड़े दिन लूट हुई है।
धरने को भारतीय जनराज पार्टी के संयोजक रायसिंह वकील सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। धरने पर अजीत ग्रोवर, रमेश चंद्र, दयानंद, राजेश हिन्दुस्तानी, सतीश कुमार, वीरभान, गीता, रामसिंह, अमीचंद, मोहन लाल, जगदीश, सुभाष चंद, सूरजभान, राजेश कुमार, सुधीर दहियया, पदमा रानी, नीलम, रीटा, गीतू सहित काफी संख्या में सोसायटी घोटाले क पीडि़त व अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।