जींद : हरियाणा स्टेट एड्स कर्मचारियों की हडताल 14वें दिन भी रही जारी

WhatsApp Channel Join Now
जींद : हरियाणा स्टेट एड्स कर्मचारियों की हडताल 14वें दिन भी रही जारी


जींद, 14 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल वेलफेयर इम्पलॉय सोसायटी के आह्वान पर बुधवार को कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल 14वें दिन भी जारी रखी। एड्स कंट्रोल कर्मचारी सीएमओ कार्यालय के सामने पार्क में प्रधान संदीप श्योकंद, अरूण के नेतृत्व में एकत्रित हुए और सरकार द्वारा मांगें न माने जाने पर रोष जताते हुए नारेबाजी की।

जिला प्रधान संदीप श्योकंद ने कहा कि हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल कर्मचारी पिछले काफी समय से अपनी मांगों का पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नही की जा रही है। मजबूरन उन्हें हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है। एड्स कंट्रोल कर्मियों की हड़ताल से लगातार एड्स बीमारी से संबंधित कार्य प्रभावित हुए। न तो एड्स जांच का कार्य हुआ और न ही एड्स रोगियों को दवा का वितरण हो सका। ऐसे में एड्स रोगी जब दवा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे तो उन्हें वापस लौटना पड़ा। इसके अलावा किसी भी आप्रेशन या डिलीवरी से पहले एड्स जांच को अनिवार्य किया गया है। ऐसे में कर्मियों की हड़ताल के चलते एड्स जांच का कार्य भी प्रभावित हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story