हिसार: रोजगार की मांग पर दिव्यांगों ने किया दुष्यंत चौटाला आवास पर धरना-प्रदर्शन

हिसार: रोजगार की मांग पर दिव्यांगों ने किया दुष्यंत चौटाला आवास पर धरना-प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: रोजगार की मांग पर दिव्यांगों ने किया दुष्यंत चौटाला आवास पर धरना-प्रदर्शन


-मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर विकलांगों का हल्ला बोल प्रदर्शन 20 को

हिसार, 10 नवंबर (हि.स.)। दिव्यांग कर्मचारी सहदेव को नौकरी से हटाने और 21 महीने का बकाया वेतन न देने के विरोध में विकलांग अधिकार मंच हरियाणा की हिसार शहर ब्लॉक कमेटी के बैनर चले दिव्यांगों ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर धरना देकर प्रदर्शन किया। वे हटाए गए कर्मचारी को वापिस नौकरी पर लगाने व उसका बकाया वेतन देने की मांग कर रहे थे। धरने के बाद जजपा के जिला अध्यक्ष अमित बूरा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

श्रीराम पार्क में एकत्रित होकर दिव्यांग नारेबाजी करते हुए दुष्यंत चौटाला के आवास पर पहुंचे। धरने की अध्यक्षता सहदेव और संचालक संदीप पटेल नगर ने किया। धरने को संबोधित करते हुए मंच के राज्य महासचिव ऋषिकेश राजली, जिला प्रधान कृष्ण गुरी, कोषाध्यक्ष मैडम मीनू सिंगला, जिला उपप्रधान सूबेसिंह लोहान, जिला सचिव फतेहाबाद सुरेंद्र जांडली, आदमपुर ब्लॉक प्रधान राजेश सलेमगढ़, उकलाना ब्लॉक प्रधान श्याम सुंदर, ब्लॉक सचिव उकलाना सुरेश कुमार, जिला सहसचिव बलजीत उकलाना, राजली ब्लॉक सचिव बरवाला नसीब खान, रामकेश राखीगढ़ी, सुशील मिल गेट, गजेसिंह 12 क्वार्टर, अग्रोहा ब्लॉक प्रधान महावीर कुलेरी ने संबोधित किया।

जिला सचिव संदीप पटेल नगर ने बताया कि विकलांग कर्मचारी सहदेव को नौकरी पर बहाल करने और 21 महीने का बकाया वेतन देने की मांग पर जजपा जिला अध्यक्ष अमित बूरा को ज्ञापन सौंपा गया। अमित बूरा ने दिव्यांगों को आश्वासन दिया कि दिवाली से पहले आपको यह खुशखबरी मिल जाएगी। इस काम के लिए दोबारा यहां आने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

राज्य महासचिव ऋषिकेश राजली ने सरकार को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि विकलांग कर्मचारी सहदेव को अकेला न समझें। विकलांग अधिकार मंच उसके साथ खड़ा है। प्रदर्शन के माध्यम से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि 10 दिन के अंदर यदि हमारी इन मांगों को हल नहीं किया तो 20 नवम्बर को कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर दिव्यांग हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। राज्य स्तरीय बैठक करके शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story