यमुनानगर: भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन
-गांव महलावाली और गांव खारवन में बाबा साहिब की मूर्ति रखने पर है विवाद
-सरपंच पंचायती जमीन पर डिस्पेंसरी खोलने की कर रहे है बात
यमुनानगर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जगाधरी के गांव मेहलावाली और खारवन में पंचायती जमीन पर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर उठे विवाद के विरोध में सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष कमल कुमार ने बताया कि गांव मेहलावाली में 2 अप्रैल को पंचायती खड्डों वाली जमीन पर कूड़ा फेंका जाता रहा है। यह जगह सन 1954 से ही हरिजन समाज के पास थी। उन्होंने इस जगह पर साफ सफाई करने के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति रखी है। लेकिन यहां की पंचायत के सरपंच के द्वारा इसका विरोध कर वहां से मूर्ति हटाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सरपंच के अनुसार यहां पर पंचायत में रेगुलेशन पास कर डिस्पेंसरी बनाने के लिए जगह रखी गई है। उन्होंने आरोप लगाया मनुवादी मानसिकता के चलते सरपंच ऐसा कर रहे है। इसी तरह की एक और घटना गांव खारवन में भी हुई है। जिसे हमारा समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि गांव महलावाली पंचायत के द्वारा डिस्पेंसरी के लिए रेगुलेशन डालकर जलघर के नजदीक एक अलग जगह को संरक्षित किया गया है। जबकि इस जगह पर वें अब शहीद भगत सिंह की मूर्ति की स्थापना की बात कर रहे हैं। इसके लिए हमारा यह कहना है कि इस जगह के अलावा शहीद भगत सिंह की मूर्ति कहीं अन्य जगह स्थापित करें, हम आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जितना वें शहीद भगत सिंह का आदर सम्मान करते हैं,उतना हम भी करते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यहां से बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अगर हटाया गया तो हरिजन समाज यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।