यमुनानगर: प्लॉट धारकों ने कब्जा व इंतकाल दर्ज करने को लेकर किया प्रदर्शन
यमुनानगर, 8 अगस्त (हि.स.)। महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत दिए गए 100-100 गज के प्लाटों पर कब्जे व इंतकाल दर्ज करने की मांग को लेकर तहसील बिलासपुर के गांव खेड़ा ब्राह्मरान की महिलाओं सहित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में लघु सचिवालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया।
गुरुवार को लघु सचिवालय पहुंचे ग्राम वासियों ने बताया कि हमें सरकार के द्वारा 2009 में 100-100 गज के प्लाट दिए गए थे। इनकी संख्या लगभग 104 है, लेकिन इन प्लाटों का अभी तक न तो कोई कब्जा दिया गया है और न ही इनका इंतकाल दर्ज किया गया हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने अलॉट किए गए उन प्लाटों पर कब्जा करके रकबे का कास्त किया हुआ है और इसमें ग्राम पंचायत की भी मिली भगत है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई बार वह लाेग बिलासपुर के तहसीलदार से भी मिले और उनसे भी इंतकाल दर्ज कर तस्दीक करने की मांग की, लेकिन आज तक इन प्लाटों का न तो कब्जा ही दिलाया गया और न ही इनका इंतकाल दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थी अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और उनकी मांग है कि प्रशासन इन प्लाटों का कब्जा दिलवाकर उनका इंतकाल दर्ज करे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस पर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो मजबूरन ग्रामवासियों को सड़क पर उतरना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।