सोनीपत: एससी वर्ग की छात्राओं के रोल नंबर रोकने का विरोध
-अनुसूचित वर्ग की छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा देंगे यह कहकर दाखिला दिया गया था
सोनीपत, 25 अप्रैल (हि.स.)। भगत फूल सिंह राजकीय महिला विश्वविद्यालय खानपुर के मुख्य द्वार के बाहर छात्राओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं के विरोध का मुद्दा महिला विवि प्रशासन की ओर से अनुसूचित वर्ग की छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा देंगे, यह कहकर दाखिला दिया गया था, अब परीक्षा से पहले फीस मांगी जा रही है। फीस जमा नहीं कराने की स्थिति में रोल नंबर नहीं देने और प्रेक्टिकल नहीं दिलाने की चेतावनी दी जा रही है।
सोनीपत जिला की उपतहसील खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह (बीपीएस) राजकीय महिला विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर छात्राओं ने प्रदर्शन किया। छात्राओं के प्रदर्शन की सूचना पर महिला विवि के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को कुलपति के पास लेकर गए। जहां पर छात्राओं ने कुलपति को अपनी मांगों को लेकर पत्र सौंपा। कुलपति ने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि उन्हें परीक्षा के दौरान परेशानी नहीं होगी। किसी भी छात्रा के प्रेक्टिकल और रोल नंबर स्लिप विवि की तरफ से नहीं रोका जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।