झज्जर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका लालू प्रसाद यादव का पुतला
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गलत शब्द बोलने के खिलाफ किया प्रदर्शन
झज्जर, 5 मार्च (हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को अपशब्द कहने के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बहादुरगढ़ के मुख्य चौक में लालू प्रसाद यादव का पुतला फूंक कर रोष जताया। शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए लालू प्रसाद मुर्दाबाद, भ्रष्टाचारी मुर्दाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, हम सब हैं मोदी का परिवार.. आदि नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर अपशब्द बोलकर लालू यादव ने प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर पूरे देश में अंकुश लगाने के लिए काम हो रहा है, जिसके चलते लालू यादव सहित सभी भ्रष्टाचारी बौखलाए हुए हैं और उसी की बौखलाहट में प्रधानमंत्री पर अनाप-शनाप टिप्पणी कर रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा परिवारवाद व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने पर देश की जनता का नरेंद्र मोदी में के नेतृत्व में अटूट विश्वास बना हुआ है और इसी विश्वास की बदौलत मोदी द्वारा दिए गए 400 पार के नारे को जनता अपनी वोट की ताकत से पूरा करने का काम करेगी। देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार है। पुतला दहन के समय जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य तरुण वशिष्ठ, जिला सचिव नरेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष ऋषि भारद्वाज, दलित पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष विक्रम व मंडल अध्यक्ष छारा देव कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।