यमुनानगर: एससी, एसटी वर्गीकरण आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: एससी, एसटी वर्गीकरण आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन


यमुनानगर, 8 अगस्त (हि.स.)। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्गीकरण से संबंधित दिए गए निर्णय को निरस्त करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लाेग गुरु रविदास मंदिर सभा कपालमोचन, खंड बिलासपुर से लघु सचिवालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे और उन्होंने जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह जानकारी देते हुए गुरु रविदास मंदिर सभा के प्रधान निर्मल दास व सचिव रमेश कुमार ने गुरुवार को संयुक्त रूप से बताया कि कुछ दिन पहले ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्गीकरण करके राज्यों को कोटे में से कोटा कर आरक्षण देने के अधिकार का निर्णय दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान में यह अधिकार आर्थिक रूप से न देकर सामाजिक उत्पीड़न के आधार पर देश के राष्ट्रपति व संसद को दिया है।

उन्होंने कहा कि इसलिए हमारी मांग है कि सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए इस निर्णय को निरस्त किया जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story