हिसार : पुलिस ने घोषित किया नशा मुक्त गांव, प्रशासन खोल रहा ठेका
ढाणी कुम्हारान में शराब ठेका
खोलने का विरोध, महिलाएं भी आई आगे
हिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। क्षेत्र
के गांव ढाणी कुम्हारान में शराब ठेका खोलने का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को
ग्रामीणों ने ठेके खिलाफ जमकर हंगामा किया और गांव में ठेका न खोलने की मांग रखी। ग्रामीणों
के विरोध को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर हांसी सदर थाना से पुलिस टीम मौके
पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। ग्रामीण अपने गांव में शराब ठेका न खोलने
देने पर अड़े हैं।
गांव ढाणी कुम्हारान के ग्रामीण
जय सिंह, राजपाल सैनी, रमेश सैनी, नवीन सैनी, महेंद्र, विकास नंबरदार, किरण, बाला,
उर्मिला इत्यादि ने शुक्रवार को बताया कि गांव ढाणी कुम्हारान में गांव के पास ही शराब
का ठेका खोला गया है। यह बिल्कुल गलत है, क्योंकि ठेके के पास दो प्राइवेट व एक सरकारी
स्कूल है। शराब ठेका गांव की मुख्य सड़क पर है। जिस पर स्कूल की छात्राएं, छोटे-छोटे
बच्चे व महिलाएं आते जाते रहते हैं। इसको लेकर पूरे गांव के लोगों में आक्रोश है।ग्रामीणों
ने कहा कि अक्सर गांव के पास शराब ठेकों पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार होते हैं।
यह स्कूल का भी मेन रास्ता है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर
महिलाओं ने इसका विरोध कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हमने पहले ही रेजुलेशन बनाकर
सरकार के पास ठेका नहीं खोलने के लिए दिया हुआ है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पुलिस
प्रशासन ने भी हमारे गांव को नशा मुक्त गांव घोषित कर रखा है। उसके बावजूद भी प्रशासन
गांव में शराब का ठेका खुलवा रहा है और जहां पर ठेका खोला जा रहा है इसके आसपास गांव
के दो स्कूल आते हैं। यह गांव का मुख्य रोड पड़ता है इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि
चाहे कुछ भी हो जाए हम यहां पर शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे। लोगों का कहना ठेका
यहां से बंद नहीं करवाया तो हम आने वाले विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा का पुरजोर विरोध
करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।